नगर निकाय चुनाव समाप्त हो चुका है जिसके बाद अब विकास कार्यों को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने प्रशासनिक तंत्र में बहुत बड़ा बदलाव किया है. डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर सीडीओ संतोष कुमार राय ने 10 खंड विकास अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला है.

इन अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र

डीएम के निर्देश पर घुघली के बीडीओ रहे मनोज श्रीवास्तव को निचलौल का बीडीओ, सुशांत सिंह को लक्ष्मीपुर ब्लाक के बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज भी मिला है. नौतनवा में बीडीओ रहे अमरनाथ पांडे को पनियरा का बीडीओ बनाया गया है. अमरनाथ को फरेंदा ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं मिठौरा ब्लाक में बीडीओ रहे रजत गुप्ता को परतावल ब्लॉक का बीडीओ, निचलौल में बीडीओ रहे चंद्रशेखर कुशवाहा को सादर का बीडीओ बनाया गया. वही फरेंदा में बीडीओ रहे सच्चिदानंद शुक्ला को बृजमनगंज ब्लॉक का वीडियो बनाया गया.

इसके अलावा जिला विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात रहे बीडीओ कृष्ण कांत शुक्ला को धानी का बीडीओ बनाया गया है. मनरेगा सेल में रहे बीडीओ मनोज कुमार को घुघली का बीडीओ बनाया गया है. जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को मिठौरा का बीडीओ बनाया गया है. वहीं धानी ब्लॉक में तैनात रहीं बीडीओ माधुरी देवी को जिला विकास कार्यालय में तैनात किया गया है.

विकास कार्य को गति देने के लिए लिया गया फैसला

डीएम के निर्देश पर इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने दो संयुक्त खंड विकास अधिकारियों को 2 ब्लॉकों में संबंध किया है. इनमें आईजीआरएसएल में तैनात रहे संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामचंद्र यादव को पनियारा ब्लॉक बृजमनगंज में तैनात रहे. हरिमोहन सिंह को नौतनवा ब्लाक में संबद्ध किया गया है. जनहित में विकास कार्य को गति देने के लिए खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का फैसला लिया गया.

Read More : Maharajganj: घर के फर्श पर अधेड़ की शव मिलने से मचा हड़कंप, लोगों ने लगाई हत्या की आशंका