महाराजगंज

महाराजगंज (Maharajganj) में नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद पर नामांकन के लिए सोमवार को काफी भीड़ उमरी. यह नामांकन प्रक्रिया 7 दिनों तक चली जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 108 प्रत्याशी व सदस्य पद पर 1197 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत पनियारा में अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशियों ने और नगर पालिका में नौतनवा में सबसे कम 7 प्रत्याशियों ने नामांकन में रुचि दिखाई.

इन उम्मीदवारों ने दिखाई रुचि

नगर पालिका परिषद महाराजगंज (Maharajganj) में अध्यक्ष पद पर कुल 9 नामांकन व नगरपालिका नौतनवा में कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर पंचायत निचलौल व आनंद नगर में 11-11, नगर पंचायत घुघली व चौक में 10-10, परतावल में 14 और पनियारा में सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

Maharajganj में सदस्य पद पर हुआ सबसे ज्यादा नामांकन

महाराजगंज (Maharajganj) में सदस्य पद पर सबसे ज्यादा 229 उम्मीदवार ने नामांकन किया है. जिले के 10 निकायों में सदस्य पद पर कुल 1197 नामांकन हुए हैं. नगर पालिका महाराजगंज (Maharajganj) में सर्वाधिक 219 व नौतनवा में 125 ने नामांकन किया. नगर पंचायत आनंदनगर में 175, निचलौल में 68, घुघली में 57, बृजमनगंज में 135, पनियारा 114, परतावल में 108, सोनौली में 81 व चौक में 115 सदस्य द्वारा नामांकन किया गया.

डीएम ने लिया स्थिति का जायजा

नामांकन की प्रक्रिया के वक्त डीएम ने स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा वहां पर निर्वाचन अधिकारी व कर्मियों को भी सख्त निर्देश दिए गए ताकि किसी तरह से कोई लापरवाही ना हो. सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई ताकि बढ़ती भीड़ को लेकर नियंत्रण किया जाए.