महाराजगंज

यह पूरा मामला महाराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगबरवा गांव का है, जहां पर ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई सहम गया है. दरअसल पलक झपकते ही दो मासूम भाई- बहन की इस हादसे में मौत हो गई. इस घटना से गांव वालो में पूरी तरह मातम छाया हुआ है और रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल है.

हादसे में गई दोनों भाई बहन की जान

आपको बता दें कि नौतनवा क्षेत्र के खरगाबरवा गांव में गौतम खेत की रखवाली करने के लिए गांव के बाहर घर से 500 मीटर दूरी पर बगीचे में एक झोपड़ी बनाए थे. बृहस्पतिवार को उनका 3 साल का बेटा राजा और 4 साल की बेटी काजल खोपड़ी में खेल रहे थे. शाम को करीब 4:30 बजे दोनों अंदर से चेचरा बंद कर झोपड़ी में खेल रहे थे. अचानक लोगों ने देखा की झोपड़ी जलने लगी और दोनों मासूम को बाहर आने तक का भी मौका नहीं मिल पाया.

बच्चों के शव देखकर बेहोश हुई मां

पहले लोगों को यह पता नहीं था कि इस झोपड़ी के अंदर दो मासूम भी है लेकिन जैसे ही मां को पता चला तो वह दौड़ते हुए चिल्लाते घर से बाहर निकली और बोल रही थी कि मेरे बच्चों को बचाओ. गांव के लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों भाई-बहन पूरी तरह से जल चुके थे और अपने दोनों मासूम बच्चे के शव को देखकर मां सरिता पूरी तरह से बेहोश हो गई.

परिजनों को दी जाएगी सहायता

फिलहाल इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई है और बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान बच्चों ने माचिस की तीली जलाई होगी जिस वजह से आग इतनी ज्यादा फैल गई. हालांकि अभी तक आग लगने का कोई सटीक कारण नहीं बताया गया है और अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही जा रही है.

Read More : महाराजगंज : किसान का बेटा बना PCS ऑफिसर, इस प्रमुख पद पर हुआ चयन, जानें कैसे मिली ये सफलता