महराजगंज घुघली

ये पूरा मामला घुघली थाना क्षेत्र की ग्राम सभा पकड़ी बिशुनपुर का है जहां पर एक व्यक्ति ने जमीन को हड़पने के लिए अपने सगे भाई को मृतक बताकर उसकी संपत्ति को अपने नाम करवा लिया. इस बात की भनक जब उसके भाई को लगी तो उसे अपनी ही जमीन के लिए अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. जब बाद में पता चला कि उसका भाई मृत नहीं है तब जाकर इस पूरे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

छुट्टियों में घर आने पर पता चली भाई की सच्चाई

दरअसल मामले में भाई लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. घुघली क्षेत्र के पकड़ी बिशुनपुर निवासी वाजिद अली ने बताया कि वह पिछले 28 सालों से दिल्ली में रहकर दुकान चलाता है. साल में एक दो बार घर पर आना जाना लगा रहता है. पिछले साल मई 2022 में घर आए तो एक दो लोगों ने कहा कि जमीन तुम्हारे भाई ने हड़प ली है लेकिन मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. फिर जब नवंबर महीने में मैं घर आया तो धीरे- धीरे मुझे इस बात पर यकीन होने लगा.

जिंदा भाई की बनाई गई फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

इस मामले में शक यकीन में तब बदल गया जब वाजिद अली ने अपने खेत गाटा संख्या 235 की खतौनी निकलवाई तो यह पता चला कि मेरे भाई माजिद अली ने फर्जी अभिलेख मृत्यु प्रमाण पत्र तथा परिवार रजिस्टर नकल बनाकर ग्राम सभा के लेखपाल व कानूनगो के साथ मिलकर साजिश के तहत मेरा खेत हड़प लिया. खतौनी में मुझे मृतक दिखाकर मेरा नाम काट कर मेरे भाई का नाम दर्ज करा दिया गया.

अब जान से मारने की दी जा रही धमकी

वाजिद अली को जैसे ही इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला उन्होंने जिले के अधिकारियों से मिलना मुनासिब समझा और अपनी सारी बात बताई. लगभग 6 महीने दौड़ने के बाद अधिकारियों ने जांच कराया तो पता चला कि जिसे मृतक बताकर जमीन हड़पी गई वह वास्तविक में जीवित है. अब भाई द्वारा वाजिद अली को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल आरोपी माजिद अली लेखपाल भोला प्रसाद व कानूनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई हो रही है.

ALSO READ:IPL 2023, ORANGE CAP: इस सीजन में अब तक सबसे जयादा रन बनाने वाला ये है टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी, इस खिलाड़ी के सर पर है ताज