Maharajganj: बृजमनगंज नगर पंचायत के अधिकारियों ने मचा रखा बंदरबांट, इंटरलॉकिंग पर लगाई जा रही घटिया सामग्री
Maharajganj: बृजमनगंज नगर पंचायत के अधिकारियों ने मचा रखा बंदरबांट, इंटरलॉकिंग पर लगाई जा रही घटिया सामग्री

Maharajganj : बृजमनगंज के नगर पंचायतअधिकारियों क्या कहना जो लाखों रुपयों का कर रहे हैं बंदरबांट। जहां योगी सरकार ग्राम पंचायतों से लगाकर नगर पंचायतों के सड़कों का सुंदरीकरण कराने में लगी हुई है। अपने प्रदेश को योगी सरकार गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चला रही है तो वहीं कुछ नीचे बैठे अधिकारी उनके अरमानों पर पानी फिरते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला एक नगर पंचायत बृजमनगंज में देखने को मिला है, जहां पर अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं, जहां पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इंटरलॉकिंग की तो सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, वहां पर तो सिर्फ पैसा खाया जा रहा है। ऐसे कई आरोप वहां के स्थानीय लोगों ने लगाया है।

अधिकारियों ने किया बंदरबांट

आपको बता दें नगर पंचायत के बृजमनगंज के अधिकारियों ने तो बंदरबांट मचा रखा है। बृजमनगंज में इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है जहां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि खानापूर्ति ही की जा रही है फरेदा रोड पर बिना रोलर चलाए ही मिट्टी डलवाने का कार्य किया जा रहा है उसके बाद ही तुरंत ही ईट बिछाई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने कई तरह के इन लोगों पर आरोप लगाए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि योगी सरकार के सपने को यह लोग खिलौना बना रहे हैं। अधिकारियों ने सारा पैसा हड़प लिया है सरकार क्या पैसा यह लोग अपने स्वार्थ में लगा रहे हैं।

लगाई जा रही है घटिया सामग्री

वहां के स्थानीय लोगों ने बताया है कि नगर पंचायत के कुछ आला अधिकारियों ने सिर्फ इसकी खानापूर्ति की है इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने के लिए पैसा दे रही है तो वहीं अधिकारी इस पैसे को अपने काम में ले रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस में न मानक के अनुसार खुदाई हो रही है और ना ही नियम के तहत कोई कार्य किया जा रहा है सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More-साधारण वेशभूषा में जिसे देख लोग समझ रहे थे गांव की गंवार, वो निकली एक सम्मानित IAS अधिकारी

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.