महाराजगंज (Maharajganj) के सिसवा बाजार में दिनदहाड़े दो बाइक सवार व्यापारी से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैली हुई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कस्बे के गोपाल नगर तिहारे पर सोमवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार उचक्के कुशीनगर जनपद के व्यापारी से 5.30 लाख से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बताया जा रहा है कि पीड़ित कुशीनगर निवासी जाहिद अली खान गन्ने की खोई का व्यापार करते हैं. उसी सिलसिले में वह रविवार को सिसवा के कारोबारियों से तगादा करने आए थे.
दिनदहाड़े हुई ये घटना
शाम हुआ तो पूर्व परिचित सिसवा कस्बे के एक पेट्रोल पंप व्यापारी के कार्यालय में उन्होंने रात को आराम किया. सोमवार की सुबह वजीर व कर्मचारी शब्बीर तगादा में मिले 11.30 लाख रुपए में से ₹600000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करा दिए. बाकी के ₹530000 गोपाल नगर तिहारे पर लेकर पहुंचे वजीर ने रुपए का बैग अपने कर्मचारी शब्बीर को दे दिया. सामने एक कार्यालय में वजीर कुछ काम से चले गए, तभी दो बाइक सवार उचक्के बिना नंबर की बाइक से आए और शब्बीर के हाथ से बैग लेकर निचलौल मार्ग की ओर भाग गए.
सीसीटीवी जांच रहीं है पुलिस
इस पूरे घटना के बाद वजीर द्वारा तत्काल 112 डायल किया गया लेकिन नंबर नहीं लगा. फिलहाल पुलिस चौकी को इस बारे में जानकारी दी गई है और वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है. दिनदहाड़े इस तरह के हुई घटना के बाद आसपास के लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं.
Read More : Maharajganj: घरवालों की डांट से नाराज होकर किशोरी ने लगाई फांसी, पेड़ से लटका मिला शव