महाराजगंज (Maharajganj) के फरेंदा क्षेत्र के महुआवा उर्फ महुई गांव के रखौना के सिवान में शुक्रवार की सुबह तालाब में महिला का शव देखा गया. 35 वर्षीय रिता के रूप में उस महिला की पहचान की गई है. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि अपने पति से अनबन के बाद रीता 3 महीने पहले मायके आकर रहने लगी थी. शादी के 12 साल बाद भी दोनों का कोई संतान नहीं था, जिस कारण दोनों में अक्सर अनबन होती रहती थी.

पति- पत्नी में होती थी अनबन

फिलहाल पुलिस ने यह बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फरेंदा थाना क्षेत्र के महुवआ उर्फ महुई के टोला रखौना निवासी रिता की शादी 12 साल पहले कैंपियरगंज क्षेत्र के करमहिया निवासी राधेश्याम के साथ हुई थी. शादी होने के 12 साल बाद भी उसे कोई संतान नहीं था, जिस कारण पति के साथ उनकी अनबन हो गई थी और लगभग 3 महीने से वह अपने पिता के घर आकर रहने लगी थी.

इस बारे में मायके वालों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह खाना खाकर वह घर से निकली थी और काफी देर तक जब घर नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई, पर कुछ पता नहीं चला, जहां शुक्रवार की सुबह अचानक तालाब में उसकी शव देखकर हर कोई दंग रह गया.

पोस्टमार्टम के बाद ही होगा स्पष्ट

तालाब में रिता का शव मिलते ही वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जहां स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस तक पहुंचाई. पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और बताया गया है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा.

ALSO READ:फराह खान ने कैटरीना कैफ को सुनाया खरी-खोटी, कहा- जा कलमूही नाच….’ अक्षय कुमार और सलमान खान भी रहे मौजूद