एक बार फिर से महाराजगंज (Maharajganj) जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा नजर आ रहा है. जिले में बुधवार को छह लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद अब अधिक से अधिक लोगों की जांच पर जोर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. संक्रमितो में से किसी की हालत गंभीर नहीं है यह थोड़ी राहत की बात है जिन्हें फिलहाल अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है और आगे लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही जा रही हैं.

बढ़ाया जाएगा कोरोना की जांच का दायरा

दरअसल बुधवार को महाराजगंज (Maharajganj) जिले में 241 लोगों की जांच हुई जिसमें से 10 सैंपल की पुनः जांच करने के लिए भेजा गया है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अब लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई जा रही है ताकि किसी तरह से इस संक्रमण को बढ़ावा ना मिले.

इन इलाकों में पाए गए संक्रमित

संक्रमितों मे देखा जाए तो घुघली में एक, नौतनवा क्षेत्र में दो और लक्ष्मीपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति शामिल है जहां संबंधित क्षेत्रों से मरीजों के आने के बाद वहां पर निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है. इस ओर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ केपी सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग हर हाल में करें. सामाजिक दूरी का भी पालन पहले की भांति करें और सैनिटाइजर का भी नियमित रूप से इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. फिलहाल वर्तमान समय में इसके सामान्य मरीज मिल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

Read More : महाराजगंज : झोपडी़ में लगी भीषण आग, गाय और बछड़े को बचाने के चक्कर में मां- बेटे की हुई दर्दनाक मौत