महाराजगंज

महाराजगंज (Maharajganj) में एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा नजर आ रहा है. इसका एक सबसे बड़ा कारण है कि लोग बचाव को लेकर बिल्कुल ही सजग नहीं है. ना ही तो सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगाने पर जोर दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. इसके बावजूद भी लोग अपनी मनमानी करने में जुटे हुए हैं.

299 सैंपल में मिले 2 मरीज

जिले में बृहस्पतिवार को 299 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 2 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. आपको बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमितो की जांच के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच पर जोर दिया जा सके. इसके अलावा संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें अभी तक कोई गंभीर मामला नहीं नजर आया है.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने लोगों को किया जागरूक

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ के पी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के सतर्कता बेहद जरूरी है. सैनिटाइजर का प्रयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़ में जाने से प्रयास परहेज करें और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें. किसी भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा ले.

Read More : बिग बॉस फेम Archana Gautam ने इंस्टा पर अचानक शेयर की दुल्हन अवतार वाली पोस्ट, फैन्स के उड़े होश, देखे तस्वीरें