महाराजगंज (Maharajganj) जिले में एक बार फिर से कोरोना (Corona) को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गई है. दरअसल जिले में शुक्रवार को 13 नए मरीज मिले, जिसके बाद लोगों को बचाव के प्रति सचेत करने की बात कहीं जा रही हैं. दरअसल 214 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 169 सैंपल नेगेटिव मिले. नौतनवा क्षेत्र में 3, सिसवा में तीन, परतावल में सात संक्रमित मिले हैं.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में जुट चुकी है. संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनकी निगरानी के लिए निगरानी समिति को भी सक्रिय कर दिया गया है. अभी कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो. करीब 5 महीने बाद एक साथ इतने संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण लोगों को और भी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है. हालांकि किसी भी संक्रमितों में कोई गंभीर स्थिति नजर नहीं आ रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है पूरी तैयारी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ केपी सिंह द्वारा बताया गया है कि पहले की भांति मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. इसके बाद सैनिटाइजर लगातार इस्तेमाल करते रहे. विभाग की तरफ से कोरोना वायरस के इलाज की बेहतर व्यवस्था कराई जा रही है और जरूरत के अनुसार दवाएं भी उपलब्ध है.

Read More : Maharajganj: दहेज हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई दोषी को आजीवन कारावास, 10000 का लगा दंड