महाराजगंज (Maharajganj) के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक राहत की बात सामने आई है, जहां त्वरित आर्थिक विकास योजना से सड़कों से जुड़ी 7 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है. अब लोगों को आवागमन में पूरी तरह से सहूलियत मिलेगी. 1172 लाखों रुपए खर्च कर 13 किलोमीटर से अधिक पिच व लेपन का कार्य कराया जाएगा. इस कार्य के संपन्न होने के बाद लगभग 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगी.
कम होगी लोगों की मुश्किलें
इस योजना के तहत नगर पंचायत चौक के ठेके चौराहे से धरमपुर होते हुए महेशपुर जाने वाली सड़क बदहाल होने से आमजन को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह सड़क टूटी हुई है और इसके साथ ही गिट्टिया भी उखड़ गई है. सड़क की स्थिति को लगातार सुधारने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने प्रस्ताव भेजा था. चौक के रहने वाले अरविंद मेघवंशी द्वारा बताया गया है कि सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों और राहगीरों की मुश्किलें काफी हद तक कम होगी.
जून माह के पहले सप्ताह से शुरू होगा काम
सड़क के बन जाने से लोगों के यात्रा के समय की भी काफी बचत होगी. यह ₹800000 से चौक के ठेकी चौराहा लिंक रोड से धर्मपुर होते हुए कुइयां महेशपुर तक 2.20 किलोमीटर सड़क बनेगी. 108.5 लाख से शिवपुरवा से नाथ नगर नहर की पटरी पर लेपन कार्य 1.50 किलोमीटर तक होगा. 108 लाख रुपए में से मैरीगांव के पूरब मलाव नाले से पिपरिया नहर तक 1.10 किलोमीटर तक पिच कार्य पर खर्च होगा. वही 183 लाख रुपए से पिपरा खुर्द गांव से मौलागंज चौराहे तक पिच कार्य 2.20 किलोमीटर तक कराया जाएगा. 246 लाख रुपए से परसौनी नहर पुल से पिपरा मुडे़री संपर्क मार्ग तक पिच कार्य 2.85 किलोमीटर तक होगा. वही 45 लाख रुपए से मंगलपुर- बभनौली मार्ग पिच से बरगदवा टोला तक पिच कार्य 7 मीटर तक कराया जाएगा. 296 लाख रुपए से चौक निचलौल मार्ग की कुटी चौराहे से औराटार तक लेपन कार्ड कार्य 2.87 किलोमीटर तक कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि जून माह के पहले सप्ताह में इस कार्य की शुरुआत हो जाएगी.