आरसीबी को उनके घर मे पटखनी देने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अपने घर लखनऊ पहुंच चुकी है। जहां शनिवार को टीम का सामना पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के विरूद्ध हराने वाली पंजाब किंग्स से होगा। जिसमें लखनऊ की टीम एक बार फिर जीत हासिल करना चाहेगी और अपने घर में अपना विजयक्रम जारी रखना चाहेगी। इस मैच में लखनऊ की टीम अपनी घरेलू परस्थितियों के मुताबिक एक बेहतरीन टीम उतरना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर ।

टाॅप ऑर्डर

टीम के लिए इस मैच में कप्तान के एल राहुल के साथ क्विंटन डी काॅक ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जो वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे हैं। इस मैच में काईल मेयस को बाहर जाना पड सकता है। वही नंबर 3 पर एक बार फिर दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे।

मध्यक्रम

टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी है। जहां कुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरनऔर आयुष बडोनी जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। जिन्होंने पिछले मैच में लखनऊ की टीम को 207 रनों का विशाल स्कोर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टीम इस मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

गेंदबाजी

टीम का गेंदबाजी क्रम भी काफी मजबूत है। जहां तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकड के कंधो पर है। वही स्पिन विभाग का जिम्मा रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा के कंधो पर है। यह सभी मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर

टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आयुष बडोनी और अमित मिश्रा को इस्तेमाल कर रही है। जो दोनों गेंद और बल्ले अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

के एल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी काॅक, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, जयदेव उनादकड और मार्क वुड

ALSO READ:IPL 2023, PURPLE CAP: पर्पल कैप लिस्ट में टॉप 5 गेंदबाजो में 3 विदेशी का जलवा, इस खिलाड़ी को मिला कैप