इस वक्त छोटे व सीमांत किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिस किसान भाइयों का बैंक में खाता है आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए उन सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग को प्रमुख रूप से यह जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में कृषि विभाग की देखरेख में इस साल बैंक कर्मियों के जरिए सभी पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जाएगा, जहां इस खबर के बाद किसान के समूह में खुशी की लहर दौड़ गई है.
किसानों के लिए जारी की गई गाइडलाइंस
आपको बता दें कि जिले के किसानों को विभिन्न बैंकों से आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए विभिन्न फसलों के लिए कर्ज दिया जाना है. समय से कर्ज चुकाने वाले किसानों को केवल 4% ब्याज पर ही कर्ज मिल जाएगा. कर्ज देने में देरी होने पर किसानों को 7% ब्याज देना पड़ेगा. इसके अलावा महाराजगंज जैसे पिछड़े कृषि प्रधान जिले में सभी छोटे व सीमांत किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.
सबसे पहले किसानों को खुलवाना होगा खाता
उन सभी किसानों को जागरूक करके सबसे पहले बैंक में खाता खुलवाने की बात कही जा रही है जिसके बाद उनका किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जाएगा. केसीसी (KCC) के तहत किसानों को विभिन्न फसलों में कर्ज मुहैया कराने के लिए बैंकों के कर्मियों को जानकारी दे दी गई है. आगामी खरीफ व रबी सीजन में 22 फसलों को लेकर किसान बैंकों से ऋण ले सकेंगे. लक्ष्य निर्धारित होने के बाद विभिन्न बैंकों को भी लक्ष्य दे दिए जाएंगे और जैसे ही कार्रवाई पूरी हो सकेगी, किसान को बैंकों से कर्ज मिलना शुरू हो जाएगा.
Read More : नगर निकाय चुनाव में नामांकन को बचे मात्र इतने दिन, यहाँ जानिए क्या है नामांकन का अंतिम तारीख