MAHARAJGANJ NEWS:- भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. बता दे सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवान ने एक जर्मन नागरिक को गिरफ्तार किया है जो भारत से बॉर्डर पार करते हुए नेपाल जा रहा था. सुरक्षा द्वारा जर्मन नागरिक का वीजा माँगा गया तो उसका वीजा समाप्त हो चूका था फिर भी वह अवैध रूप से रह रहा था. जिसके बाद सुरक्षा बल ने जर्मन नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा जर्मन नागरिक के उपर 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार जर्मन नागरिक कोवियास मैक्समिलियन रेहान जनवरी 2023 में एक साल का टूरिस्ट वीजा बनवाकर भारत घुमने आया था. वीजा समाप्त होने के बाद भी वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था. जिसके बाद जर्मन नागरिक भारत-नेपाल स्थित सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में था. बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने जब उससे रोक कर कागजात की जांच की तो पता चला उस जर्मन नागरिक का वीजा समाप्त हो गया. जिसके बाद हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौप दी.