बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) जब 25 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा (Jiah Khan Sucide) कह कर चली गई तो उन्होंने अपने पीछे ना जाने कितने सवाल छोड़ दिए जिसका जवाब लोगों को आज तक नहीं मिल पाया. हर किसी को पता है कि इस उम्र में ही लोग आगे के सपने देखते हैं और अपनी जिंदगी संवारने के बारे में सोचते हैं, ना कि इसे खत्म करने की. 3 जून साल 2013 में जब जिया खान का शव पंखे से लटका मिला तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
हिरासत में लिया गया था ये अभिनेता
जब जिया खान ने सुसाइड (Jiya Khan Sucide) की उसके बाद आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जेल की हवा खानी पड़ी थी. इसके पीछे वजह यह थी कि जिया की मां ने सूरज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. हालांकि कई ऐसे सबूत भी मिले जिसमें यह पता चला कि उन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा पर इन सब से भी ज़्यादा अहम था जिया का सुसाइड नोट (Jiya Khan Sucide) जो पांच पन्नों में सारी कहानी को बयां करता था.
सोशल मीडिया से हुई थी रिश्ते की शुरुआत
आज तक कभी खुलकर इस बारे में मीडिया के सामने यह बताया नहीं आया कि वह 5 पन्नों के सुसाइड नोट में क्या था, लेकिन इसमें सूरज के खिलाफ काफी खुद जिया ने रिवील किया था, जिससे इस केस (Jiya Khan Sucide) को और भी ज्यादा मजबूती मिली. जिया और सूरज की पहली मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए. जिया सूरज पंचोली से 2 साल बड़ी थी और इसके बारे में जिया की मां जानती थी. सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों के बीच इतना प्यार होने के बावजूद जिया को यह कदम आखिर किन कारणों से उठाना पड़ा.
सुसाइड से पहले हुआ कुछ ऐसा
इस बात का भी खुलासा हुआ जब जिया सुसाइड करने वाली थी, उससे कुछ समय पहले सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मैसेज किया था. साथ ही उनके साथ बदसलूकी भी की गई थी. इसी के कुछ घंटे बाद जिया ने खुदकुशी कर ली जिसके बाद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. आज भी यह मामला (Jiya Khan Sucide) जब सुर्खियों में आता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.