उत्तर प्रदेश में कई ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं जो दिव्यांगों के लिए काफी लाभकारी होते हैं। वही महाराजगंज (Maharajganj) में एक नई पहल चालू की गई है जिसमें दिव्यांग दंपति को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस पहल से कई दिव्यांग दंपतियों का जीवन काफी खुशियों से भर जाएगा। आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग आते हैं जो प्रमाण पत्र के अनुसार 40% दिव्यांग हो। उन्हीं को यह सुविधा दी जाएगी युवक युवतियों को यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो शादी कर चुके हैं।
इनको मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इस बात की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी को दी गई है दंपतियों को दी जाएगी जो 40% विकलांग हैं। यह रुखसार उन्हीं को मिलेगा। जिसकी उम्र 18 से 42 साल तक के लड़के की उम्र 21 साल से 12 साल तक की है अगर इससे कम या ज्यादा है तो या फिर प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी अगर कम है तो यह शादी बाल विवाह में घोषित हो जाती है। वहीं यारा से उन लोगों को मिलेगी जिनकी शादी 2021 से 22 के बीच में हुई है। आपको बता दें इस पहल से महाराजगंज में सभी लोग काफी खुश हैं इससे हर एक विकलांग दंपति खुश होगा।
30 मई तक कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें अगर कोई भी दंपत्ति या युवक-युवती विकलांग है और ऑनलाइन करना चाहते हैं तो 30 मई तक कर सकते हैं यह ऑनलाइन पात्र दंपति विभाग के पोर्टल पर हो सकता है। वही आपको बता दें अगर एक युवक विकलांग है तो उसे 15000रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी अगर युवती विकलांग है तो उसे 20000 रुपये दी जाएगी अगर दोनों ही विकलांग है तो 35000रुपये प्रशासन राशि दी जाएगी।
महाराजगंज में सभी विकलांग व्यक्तियों को ढूंढने की खोज की जा रही है और इस पहल में उनको प्रोत्साहन राशि देने की कोशिश की जा रही है। यह पहल कई जिलों में की जा रही है। इसमें नगर पंचायत आनंदनगर ,घुघली निचलौल, सिसवा आदि क्षेत्र मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें-Amazing Story: कभी लाल बत्ती पर घुमा करती थी और मैडम कहकर बुलाते थे फिर हुआ कुछ ऐसा आज बकरियां चरा कर भरती हैं पेट