यह पूरा मामला भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर के मुख्य इंडिया गेट के नेपाली सीमा का है जहां पर सेल्फी ले रहे एक चीनी नागरिक को एसएसबी के जवानों द्वारा पकड़ा गया. काफी पूछताछ के बाद केवल उसे चेतावनी देकर वापस नेपाल भेज दिया गया. इस संबंध में यह पता चला कि वह नेपाल घूमने आया था और उसके पास नेपाल का पासपोर्ट और वीजा भी मिला है.

पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया

दरअसल रविवार की शाम कुछ चीनी नागरिक लुम्बिनी दर्शन के बाद भैरहवा पहुंचे थे. इसी क्रम में इनमें से एक ही नागरिक भारत- नेपाल सीमा सोनौली से सटे बेलहिया पहुंचा और नो मैंस लैंड के करीब बॉर्डर की तस्वीर के साथ सेल्फी लेने लगा. जैसे ही एसएसबी के जवानों ने विदेशी नागरिक को देखा तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. कुछ देर के बाद एसएसबी के जवानों ने उससे पूछताछ की और वापस उसे नेपाल भेज दिया गया.

Read More : रहाणे की धुआधार पारी पर बोले महेंद्र सिंह धोनी, बताया- ‘मैंने उसे आजादी दी यही कारण है वह खुलकर खेल रहा वरना ..’