ICC ODI WORLD CUP 2023 में  गुरुवार के दिन फिर एक बड़ा उलटफेर हुआ. टूर्नामेंट में आज श्रीलंका बनाम इंग्लैंड का  मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलूरू में हुआ. दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में बुरा हाल है. श्रीलंका ने किसी तरह से 1 मैच जीता था तो इंग्लैंड ने भी बस 1 मैच ही जीता था. दोनों टीमों को देखे तो इंग्लैंड का पड़ला भारी ही था. लेकिन पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड 156 रन पूरी टीम ऑल आउट हो गयी.  जिसे श्रीलंका ने महज 25 ओवर में 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में बड़ी उथल-पुथल मचा दिया.

पूर्व चैम्पियन टीम हुई वर्ल्ड कप से बाहर, श्रीलंका का छलांग

इंग्लैंड की हार के बाद पॉइंट टेबल बड़ा उलटफेर हुआ, अपने 5 मैच में से महज 1 मैच जीतकर, इंग्लैंड बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है. श्रीलंका की टीम से मिली हार के बाद  इंग्लैंड अब बांग्लदेश से भी नीचे 9वें नंबर पर पहुंच गई है. वही श्रीलंका को इस जीत से जबरदस्त फायदा हुआ और वह सातवें से सीधा 5वें पायदान पर पहुंच गई.

पाकिस्तान को हुआ नुकसान, भारत टॉप पर

बता दें पॉइंट टेबल में भारत अभी भी 5 मैच में 5 जीत कर टॉप पार बना हुआ है. दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम 5 मुकाबले में 4 जीत के साथ 8 है. न्यूजीलैंड के पास भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से वह तीसरे स्थान पर है. चौथे नंबर पर जीत की हैट्रिक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम है. पाकिस्तान की टीम को 1 अंक का नुकसान हुआ है, अब छठे स्थान पर खिसक गई है.

ALSO READ:ICC POINT TABLE: अफगानिस्तान की जीत के साथ पॉइंट टेबल में मचा अफरा-तफरी, पाकिस्तान हुआ बाहर! भारत को जबरदस्त फायदा