50 वर्षीय महिला की रविवार को फरेंदा क्षेत्र के वन टांगिया गांव में मौत हो गई. दरअसल रविवार को संदिग्ध हालत में मौत के बाद पति ने मंगलवार को एक वीडियो वायरल कर गांव के 2 लोगों पर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर पुलिस ने महिला की मौत का कारण बीमारी को बताया है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट इसी तरफ इशारा कर रही हैं.

पति ने लगाया ये आरोप

50 वर्ष की मृतिका के पति का आरोप है कि बृहस्पतिवार की रात में गांव के दो युवक नशे में उसके घर आए और उसे बाहर भेज दिया फिर पत्नी को झाडी़ में उठा ले गए. उसने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है और जब इसका विरोध किया गया तो पिटाई की गई है. पति ने बताया है कि उसकी पत्नी घर लौटी तो पूरी आपबीती बताई और दूसरे दिन ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी.

पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

मृतिका के पति ने बताया कि वह इस पूरी घटना के बाद अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज इलाज कराने ले गया, जहां 2 दिनों तक इलाज कराने के बाद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर उसे ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मौत पर जोरो से चर्चा चल रही है. मृतिका की बेटी भी अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार की बात कह रही है. ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर और फिर उन्हें छोड़ दिया इस मामले पर मृतिका के पति का कहना है कि उसने मौत होने की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने बीमारी से मौत होने की बात बताई है.

Read More : अगले सप्ताह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जिले में आ सकते हैं योगी आदित्यनाथ, शुरू हुई तैयारियां