महाराजगंज : जिला टॉपर व प्रदेश में सातवां रैंक हासिल करने वाली होनहार छात्रा दिव्या विश्वकर्मा (Divya Vishwakarma) जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल की परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण किया था, उन्हें एक घंटे के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (BSA) बनाया गया. उन्होंने इस पद को संभाल कर कई कामकाज को देखा और फाइलों को निपटाने का अनुभव भी देखा. इस दौरान उनके बगल में डीआईओएस अमरनाथ राय बैठे नजर आए, जिन्होंने प्रशासनिक कार्यों को समझाने में उनका मार्गदर्शन भी किया.
बोर्ड परीक्षा में किया टॉप
दिव्या निचलौल स्थित राम हर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज की दसवीं की छात्रा थी, जिसने बोर्ड में 97% अंक लाकर पूरे जिले में अपना मान बढ़ाया और जिले में टॉप व मंडल में पहला स्थान हासिल किया. साथ ही उसने प्रदेश में भी सातवें रैंक पर कब्जा किया. जब उनसे पूछा गया कि वह आगे क्या बनना चाहती है, तो उन्होंने कहा कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं.
1 घंटे में निपटाए कई काम
इसी बीच डीआईओएस अमरनाथ राय (DIOS Amarnath Rai) ने दिव्या को अपने कार्यालय बुलाकर 1 घंटे तक उसे कुर्सी पर बैठाकर प्रशासनिक कार्यों को समझाया. सबसे पहले तो दिव्या को मिठाई खिलाकर उसे इस उपलब्धि पर बधाई दी गई और उसका हौसला बढ़ाया गया ताकि जीवन में वह इस तरह से सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते रहे. जब दिव्या को डीआईओएस की कुर्सी पर बैठाया गया तो उन्होंने कई समस्याओं को सुना और उसका निवारण भी किया और कई फाइलों को देखकर विभागों में फाइलें कैसे निपटाई जाती है, इस बारे में भी उन्हें जानकारी मिली.
Read More : महाराजगंज : नगर निकाय चुनाव को लेकर एक्शन में आयी पुलिस प्रशासन, 100 के खिलाफ गुंडा एक्ट में की कार्यवाही