वो कहते है ना किस्मत का पहिया कभी भी घूम जाता है किसी को नहीं पता चलता। ऐसा ही कुछ एक पश्चिम बंगाल के दिहाड़ी मजदूर के साथ हुआ। उसकी किस्मत का पहिया कुछ इस तरह पलटा जो उसने भी नहीं सोचा था। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में रहने वाले एक मजदूर की नींद तब उड़ी जब उसे पता चला कि, उसके खाते में अचानक से 100 करोड़ रुपए आ गए हैं। दरअसल, ये घटना वेस्ट बंगाल के मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल की है जो रातों रात करोड़पति बन गए।
बैंक में आए 100 करोड़ रुपए
मोहम्मद नसीरुल्लाह के बैंक अकाउंट में पहले सिर्फ 17 रुपए थे लेकिन अचानक से उनके अकाउंट में 100 करोड़ रुपए जमा किए गए जिसका पता उन्हें तब चला जब साइबर सेल विभाग का नोटिस मिला। साइबर सेल ने मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल से उनके बैंक खाते में अचानक आए पैसों के बारे में पूछताछ के लिए 30 मई को बुलाया है। ऐसे में मोहम्मद नसीरुल्लाह का कहना है कि, पुलिस का फोन आने के बाद मेरी नींद उड़ गई मुझे नहीं पता था कि मैंने क्या किया है।
बैंक अकॉउंट को किया ब्लॉक
उन्होंने आगे कहा कि, मेरे बैंक खाते में 100 करोड़ रुपए थे पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ था। मैंने बार-बार अकाउंट चेक किया वास्तव में मेरे अकाउंट में 100 करोड़ रुपए थे मैंने अपनी पासबुक लेकर बैंक गया बैंक ने कहा कि, ब्लॉक होने से पहले मेरे खाते में 17 रुपए थे। उन्होंने बताया कि, बैंक अधिकारियों ने कहा कि पुलिस केस दर्ज किया गया है इसलिए कोई और जानकारी नहीं दी जा सकती है. यह पैसा कोई भी ले सकता है मैं इस पैसे का क्या करूंगा।