शादियों का सीजन शुरू होने के साथ- साथ सोने चांदी की कीमतों (Gold- Silver Price) में भी अब तेजी आने लगी है, जहां एक बार फिर से लोगों की जेब पर डांका पड़ने वाला है. आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में सोने -चांदी के भाव (Gold- Silver Price) में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में शादी विवाह के लिए गहनों की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए यह काफी महंगा होने वाला है.

मौजूदा समय में नजर आ रहा काफी उछाल

अगर सोने -चांदी की कीमतों (Gold- Silver Price) पर चर्चा करें तो सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को ₹60390 प्रति 10 ग्राम बंद हुआ जो ₹358 महंगा होकर 60748 रुपए पर खुला. वही चांदी ₹949 की प्रति किलो पर छलांग लगाकर ₹75365 पर पहुंच चुका है. इस वक्त देखा जाए तो 4 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बन चुका है. हालांकि इस पर किसी तरह का जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं है. इसके बाद उसकी कीमत और बढ़ जाती है.

अमेरिकी डॉलर कमजोर होने से पड़ रहा असर

दरअसल फेडरल रिजर्व की उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर कमजोर होने से चांदी की कीमत या 76000 के पार पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन 104 साल पुराना एसोसिएशन है जो दिन में दो बार दोपहर और शाम को सोने की कीमतों को जारी करता है. यह दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न सूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बांड जारी करने के लिए बेंच मार्क दरें हैं जिसके कार्यालय सभी 29 राज्यों में है.

Read More : GT vs PBKS: 2 गेंद में बनाना था 4 रन सामने था प्रीति जिंटा का 18.5 करोड़ का गेंदबाज, राहुल तेवतिया ने उड़ा दिए तोते, चौका मार दिलाया रोमांचक जीत