महाराजगंज

यह पूरा मामला भिटौली थाना क्षेत्र के अमवा भैसी का है जहां एक ऐसी घटना हुई जिसने मां बेटे की जिंदगी को तबाह कर दिया. इस घटना को सुनकर आसपास के सभी लोगों का दिल दहल गया. दरअसल झोपड़ी में रहने वाले लोग ने मच्छर से बचाव के लिए आग सुलगाया था जिसके कारण अचानक पूरी झोपड़ी में भीषण आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने के बाद मवेशी को बचाने गए मां- बेटे के ऊपर छप्पर गिर गया और दबने से दोनों की जलकर मौत हो गई.

बुरी तरह जल चुके हैं गाय व बछड़े

बताया जा रहा है कि इस पूरे गांव घटने में गाय और बछड़े को बुरी तरह से जला हुआ पाया गया है जो दर्द से कराह रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मृतक महिला कौशल्या जो कि 55 वर्ष की थी और उसका बेटा राम आशीष 34 वर्ष तथा दोनों की इस घटना में दर्दनाक मौत हुई. घटना के बाद भिटौली पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है.

छोटी सी लापरवाही बनी जानलेवा

गांव में इस तरह मां- बेटे के जलने का मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है जहां एक छोटी सी लापरवाही किस तरह जानलेवा हो सकती है वो इस बात से साफ प्रतीत हो रहा है.

Read More : गोरखपुर जेल में 12 बंदियों समेत 16 पाए गए कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 29