महाराजगंज (Maharajganj) में कोरोना को लेकर एक बार फिर से लोगों ने मजाक बनाकर रखा है. दरअसल मंगलवार को जिला अस्पताल में पहले तो देर से मॉक ड्रिल शुरू हुई और उसके बाद शुरू भी हुई तो मास्क के बिना ही पूर्वाभ्यास किया गया. सुबह करीब 11:00 बजे कोरोना वायरस से बचाव की व्यवस्था जांचने के लिए मॉक ड्रिल हुई तो वार्ड में भ्रमण कर खानापूर्ति केवल हुई. मरीजों का इलाज कैसे होगा इस पर किसी तरह की कोई अभ्यास नहीं हुई, लेकिन अधिकारियों को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो करीब 2:00 बजे फिर नियमानुसार पूर्वाभ्यास किया गया.

दोबारा दोहराई गई प्रक्रिया

दोबारा जब अधिकारियों के द्वारा सभी प्रक्रिया को अपनाते हुए पूरा अभ्यास किया गया, उस वक्त सारे नियमों का पालन कराया गया था. अगर गड़बड़ी नहीं होती तो दूसरे अभ्यास की जरूरत ही नहीं पड़ती. दरअसल मंगलवार को जिला अस्पताल में सुबह 10:00 बजे से पूर्वाभ्यास होना था लेकिन मॉक ड्रिल ही 11:00 बजे शुरू हुई. अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आईडी विश्वकर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, सीएमएस डॉ एपी भार्गव वहां पर पहुंचे.

दुरुस्त नहीं दिखा ऑक्सीजन प्लांट

जब ऑक्सीजन प्लांट में अधिकारी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पाइप निकला हुआ है. इसे ठीक कराने के लिए निर्देश दिया गया. इसके अलावा इससे पहले जो मॉक ड्रिल हुई उसमें ना तो किसी ने मास्क लगाया था ना ही कोरोना का कोई मरीज ही पूर्वाभ्यास करने के लिए शामिल किया गया. जैसे तैसे खानापूर्ति करते हुए काम को निपटा कर सभी अधिकारी वहां से चले गए. जैसे ही इस बारे में ऊपर के अधिकारी को पता चली कि इतनी बड़ी चूक हुई है इसके बाद आनन-फानन में दोबारा पूर्वाभ्यास कराया गया.

इन पहलुओं पर हुई चर्चा

इलाज किस तरह से होगा और कोरोना वायरस मरीजों को कैसे वार्ड तक पहुंचाया जाएगा इन सभी बिंदुओं पर खासतौर पर चर्चा हुई. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एपी भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस का पूर्वाभ्यास कराने में बहुत सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है. मॉक ड्रिल को लेकर कोई लापरवाही नहीं की गई है. सब कुछ नियम के अनुसार बेहतर ढंग से कराया गया है. आपको बता दें इस दौरान आरटी पीसीआर और ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता आदि का सत्यापन किया गया.

लोगों के लिए उपलब्ध हो चुकी है उचित मात्रा में दवाई

सीएमओ द्वारा यह बताया गया है कि सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और कोरोना वायरस से निपटने के लिए संसाधन व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो चुकी है ताकि आने वाले समय में जब स्थिति गंभीर हो तो लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Read More : महाराजगंज न्यूज़ : बीएसए कार्यालय में पदोन्नति के लिए तैयार की सूची, 1725 शिक्षक का लिस्ट में है नाम