देश के कई हिस्सों में इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव नजर आया है. दरअसल 20 अप्रैल को यूपी के प्रमुख शहर प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जहां की जनता को एक बहुत बड़ी राहत मिली है. इस वक्त यूपी के शहरों में पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत चल रही है इस पर एक नजर डालते हैं.
इन शहरों में पेट्रोल डीजल की मौजूदा कीमत
इस वक्त अगर गुरुवार को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत देखे तो 96.55 प्रति लीटर वहीं डीजल 89.74 प्रति लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल 97.4 6 और डीजल 90.64, आगरा में पेट्रोल 96.33 लीटर और डीजल 89.50 लीटर, मेरठ में पेट्रोल 96.31 और डीजल 89.49 प्रति लीटर, वही कानपुर में पेट्रोल 96.25 और डीजल 89.44 प्रति लीटर, गोरखपुर में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.97 प्रति लीटर, बरेली में पेट्रोल 96.67 लीटर और डीजल 89.71 प्रति लीटर चल रही है.
ये है एलपीजी के दाम
वही अगर उत्तर प्रदेश में एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो इस वक्त 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1090.50 रुपए प्रति सिलेंडर मिल रही है. हालांकि तेल के दाम प्रतिदिन तय होते हैं. तेल में केंद्र और राज्य सरकार इसके अलावा डीलर कमीशन की जुड़ी होती है जिसकी सीधे वसूली आम ग्राहक से की जाती है.