दीपक हत्याकांड में 6 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, 4 लोगों की हुई गिरफ्तार

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महमदा टोला घरबुड़वा में बीते दिनों होली के दिन अबीर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर दीपक चौधरी (Deepak Chaudhari) नाम के युवक की पिटाई कर दी और फिर उसकी मौत हो गई. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जहां दीपक के बड़े भाई विजय चौधरी के कहने पर पुलिस ने मटेलू, राहुल, पिंटू, राजेश, इंदल, मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मटेलू, पिंटू, इंदल तथा राजेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि बुधवार के दिन होली का जश्न मनाने के लिए युवकों की टोली में एक विवाद हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक संख्या में लोगों ने दीपक की जमकर पिटाई कर दी. जैसे तैसे वह घर जाकर सो गया लेकिन सुबह उठ नहीं पाया. जैसे ही घरवालों को इसकी जानकारी मिली वह उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन तब तक उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. इसके साथ ही थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह द्वारा बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला डीजे पर डांस करते हुए कुछ युवकों के बीच शुरू हुआ. कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई और फिर यह बात मारपीट करने तक पहुंच गई. लगभग अधिक संख्या में युवकों ने दीपक नाम के लड़के की जमकर धुनाई कर दी और इतना ही नहीं जब वह घर जा रहा था तब भी उसे दोबारा पीटा गया. जैसे तैसे दीपक अपने घर पहुंच कर सो गया लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो घरवाले उसे जगाने की कोशिश करने लगे लेकिन उसमें किसी तरह की कोई हरकत नजर नहीं आई. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब पता चला कि वह जीवित नहीं है. इस पूरे घटना के बाद परिवार और आस पड़ोस में मातम छा गया है.