सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पिछला मुकाबला घर में गंवाने के बाद अब चेन्नई पुहंच चुकी है। जहां शुक्रवार को टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस से अपना छठवां मुकाबला खेलेगी। टीम इस मुकाबले में चेन्नई की स्लो पिच पर दमदार प्रदर्शन कर अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी और एक बार फिर जीत की राह पर लौटाना चाहेगी।
1.टाॅप ऑर्डर
टीम के लिए ओपनिंग में हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल आ सकते हैं। जहां हैरी ब्रूक ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया और टीम के लिए ताबड़तोड़ शुरूआत की थी। वही मयंक अग्रवाल को अब भी फॉर्म का लौटने का इंतज़ार है। इसके अलावा नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने आएंगे। जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
2. मध्यक्रम
हैदराबाद की टीम में जब से कप्तान एडम मार्क्रम की वापसी हुई है तब से टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम में मार्क्रम, अभिषेक शर्मा, हेनारिक क्लासेन और माको यानसेन जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। जो किसी भी गेंदबाजी विभाग को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
3. गेंदबाज
टीम का गेंदबाजी क्रम भी काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। जहां भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मालिक जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल है। लेकिन पिछले मैच में उमरान मालिक बाहर हो गए थे। जिनकी इस मैच में वापसी हो सकती है। इसके अलावा इस मैच में स्पिनरों का अहम रो रहेगा। इसलिए इस मैच में टीम को स्पिनरों में मयंक मार्कंडेय और वाशिंग्टन सुंदर जैसे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
4. इम्पैक्ट प्लेयर
हैदराबाद की टीम अभिषेक शर्मा और वाशिंग्टन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। जो गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडम मार्क्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनारिक क्लासेन(विकेटकीपर), माको यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय और उमरान मालिक