गोरखपुर कोरोना वायरस

प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. इसी महीने अब तक कुल 22 संक्रमित जेल में मिल चुके हैं जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मची हुई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में 7 महीने बाद सोमवार को 16 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें जिला जेल के 12 बंदी भी शामिल है.

जेल में ही किया गया आइसोलेट

इससे पहले 10 दिसंबर 2022 को 16 संक्रमित पाए गए थे. उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या यहीं पर थमी रह जाए. फिलहाल जिन बंदियों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है उन्हें जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि यह राहत की बात है कि इनमें से एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा जिला अस्पताल में बने कोरोना वायरस जांच केंद्र पर 3 मरीज मिले हैं. अब तक देखा जाए तो कुल 22 संक्रमित जेल में पाए जाते हैं.

लोगों को करना होगा नियमों का पालन

संक्रमितों की संख्या में एक गोरखनाथ और दो बसंतपुर के रहने वाले हैं.वहीं शहर के एक निजी अस्पताल में भी एक मरीज इलाज के लिए गया था जहां पर उसकी जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना वायरस जांच के नोडल अधिकारी ने बताया कि दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा नजर आ रहा है, जिसके कारण हमने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. यही बस लोगों से यही अपील है कि वह कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करते रहे और किसी तरह से नियमों का उल्लंघन ना करें.

जांच के लिए भेजे गए ये नमूने

दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को 12 कोरोना वायरस संक्रमितों के नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा है जिसमें 10 नमूने जेल के बंदियों के हैं. विभागाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि यह शासन के निर्देश पर कराई जा रही है.

Read More : 17 अप्रैल तक भरे जाएंगे पहले चरण के नामांकन, जाने यूपी निकाय चुनाव का पूरा शेड्यूल