नगर निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद यह माना जा रहा है कि अगले सप्ताह जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं. उनके संभावित दौरे को देखते हुए इस वक्त जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुका है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरे पर अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं. नगर निकाय चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ जिले में आए थे.

अभी स्पष्ट नहीं है तिथि और कार्यक्रम

अभी तक जिले में योगी आदित्यनाथ के आगमन की तिथि और कार्यक्रम पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन यह माना जा रहा है कि वह अगले सप्ताह चौक क्षेत्र में आ सकते हैं. उनके संभावित दौरे को देखते हुए डीएम सत्येंद्र कुमार पर्यटन विभाग द्वारा सोहगीबरवा आउटर इको टूरिज्म परियोजना निचलौल के रामचंद्रिका ग्राम सभा से सीलिंग की भूमिका का निरीक्षण कर चुके हैं. दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज में हेलीपैड स्थल बनाया जाएगा. डीएम चौक मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना स्थल का भी निरीक्षण कर चुके हैं, जहां पर साफ सफाई के लिए निर्देश जारी किया गया है.

डीएम ने किया निरीक्षण

घुघली विकासखंड में गुडविल फर्नीचर की निर्माणाधीन परियोजना रिजॉर्ट व अमूसमेंट पार्क का निरीक्षण डीएम सत्येंद्र कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने परियोजना की जानकारी ली और बताया जा रहा है कि सोहगीबरवा में ईकोटूरिज्म के विकास के लिए सोहगीबरवा आउटर तथा इनर परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. सोहगीबरवा आउटर का विकास 12 करोड़ रुपए, वही सोहगीबरवा इनर परियोजना का विकास 8 करोड़ में होगा.

Read More : Maharajganj: हत्या कर रोहिन नदी में फेंक दी युवती की लाश, शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान