महाराजगंज (Maharajganj) जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 2791 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमकर भड़के और उन्होंने जाति- धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वालों को खरी-खोटी सुनाई. आपको बता दें कि इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और बताया कि किस तरह मोदी के राज में हर तरफ विकास हो रहा है. दरअसल गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान में योगी आदित्यनाथ की यह जन सभा हुई.

लोगों के हित में लगातार किया जा रहा काम

विपक्ष पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वालों ने विकास के लिए आज तक कुछ नहीं किया. पहले जब उत्तर प्रदेश का नौजवान बाहर जाता था तो उसे अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी. आज देश दुनिया के लोग यहां के नौजवानों का पलक पावडे बिछा कर स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 से पहले महाराजगंज (Maharajganj) सहित पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले इंसेफलाइटिस का दंश झेलते थे लेकिन अब इस बीमारी पर काबू पा लिया गया है. जिले के वनटांगिया गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं.

लोगों को मिलेगी सुविधाओं की सौगात

इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जिले में 144 परियोजनाओं का लोकार्पण और 914 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. आपको बता दें कि इन परियोजनाओं से लोगों को काफी सहूलियत होगी और हर तरह के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे. इस ओर आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य बेहतर हुई है. पहले केवल गोरखपुर में एक मेडिकल कॉलेज था. अब सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर कार्य कर रही हैं. महाराजगंज (Maharajganj) में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से हो रहा है. आगामी 6 महीने में इसका लोकार्पण होगा. इस जिला मुख्यालय को रेल से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जहां सरकार की तरफ से लगातार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है.

बनी रहेगी विकास और सुशासन की गति

अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के 5400000 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है. दो करोड़ 17 लाख शौचालय बने. बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और सभी स्थानों पर सड़कों की बेहतर सुविधा हो रही है ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. प्रत्येक गांव में युवक व महिला मंगल दल गठित कराने के निर्देश युवा कल्याण विभाग को दिया गया है. तकनीकी रूप से दक्ष हो इसके लिए टेबलेट का वितरण किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि हमें विकास व सुशासन की गति की निरंतरता बनाए रखनी है.

नगर निकाय चुनाव पर भी हुई चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव की भी चर्चा की और कहा कि नगर निकाय में विकास के लिए बड़े बजट का आवंटन होता है. बजट का सदुपयोग न हो इसके लिए बेहतर बोर्ड चुना जाना चाहिए. उन्होंने निकाय चुनाव की सफलता के लिए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है.

Read More : Maharajganj में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, जानकारी मिलने पर परिजनों को किया गया सूचित