महाराजगंज रोड पर मिला बच्चा

यह निचलौल थाना क्षेत्र सिंदुरिया मार्ग पर बरोहिया और मदनपुरा गांव के बीच की घटना है, जहां पर निचलौल से सिंदुरिया की ओर जा रहे पिकअप चालक आलम निवासी भागाटार ने लोगों की मदद से घायल नवजात बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर में भर्ती कराया. दरअसल 10 दिन पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था, जिसकी तबीयत खराब होने पर पति के मौसी के बेटे आनंद भारती निवासी रमपुरवा के साथ बाइक से बच्चे को इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा था.

गाड़ी चलाते वक्त हाथ से गिरा नवजात बच्चा

बरोहिया और मदनपुरा गांव के बीच गाड़ी चलाते वक्त बच्चा महिला के हाथ से छूट कर गिर गया और उसे इस बात की जानकारी नहीं हुई. मुख्यालय पहुंचने के बाद गोद में बच्चे को ना देखकर वह पूरी तरह से हैरान रह गई, जिसके बाद वह बच्चे की तलाश करने लगे. इसी बीच जानकारी मिली कि सड़क पर गिरे एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर उसकी जान में जान आई.

बाल कल्याण समिति के समक्ष होना होगा प्रस्तुत

पिकअप चालक ने अस्पताल में बच्चे को भर्ती कर दिया, जिस बीच अस्पताल में चाइल्ड लाइन और पुलिस टीम पहुंचकर नवजात किसका है पता लगाने में जुट गई जहां करीब 2 घंटे बाद परिजनों के आने पर पता चला. चाइल्डलाइन के सदस्य पिंटू कुमार ने बताया कि नवजात को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Read More : महाराजगंज : नगर निकाय चुनाव में मतदान कराने को प्रशिक्षित हुए मास्टर ट्रेनर