देश में बढ़ते बिजली के संकट को लेकर Maharajganj में चलाया गया अभियान, काटे गए 21 कनेक्शन
देश में बढ़ते बिजली के संकट को लेकर Maharajganj में चलाया गया अभियान, काटे गए 21 कनेक्शन

Maharajganj : इन दिनों देश में बिजली की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है बिजली संकट देश पर मडराता नजर आ रहा है। आपको बता दें देश में कोयले की कमी हो गई है जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है। उसी में महाराजगंज जिला भी आता है, महाराजगंज जिले में कल शुक्रवार को मार्निंग अभियान चलाया गया, जिसमें 21 कनेक्शन काटे गए हैं। बढ़ती गर्मी में बिजली की कमी सभी को खल रही है अब सरकार उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिल वसूल रही है।

10 हजार से ऊपर बकाया बिजली बिल कटेगा कनेक्शन

आपको बता दें महाराजगंज जिले में जो यह अभियान चलाया गया था उनमें यह एक नियम है कि जिसके ऊपर 10000 रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है उनका कनेक्शन काट दिया गया। ऐसा ही शुक्रवार को चलाया अभियान में किया गया, जहां पर 10 हजार रुपए से ऊपर बकाया बिजली बिल को लेकर उनका कनेक्शन काट दिया गया है।

बिजली चोरों को ले जाया गया जेल

उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया था उनका तो कनेक्शन काटा ही गया साथ में 4 लोगों का और भी कनेक्शन काटा गया जो चार लोग बिजली चोरी कर रहे थे । साथ में उन्हें जेल भी ले जाया गया है।

आपको बता दें इस अभियान में एसडीओ सहित कई क्षेत्र अधिकारी मौजूद रहे। यह अभियान महाराजगंज जिले के धानी बाजार सघन में चला गया था।

इसे भी पढ़ें-प्रेरणा: प्रेम विवाह के बाद पति ने दिया धोखा तो पिता ने किया अपनाने से इनकार, कठिन परिश्रम के बाद बनी सब इंस्पेक्टर तो सभी दे रहे सलामी

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.