अतीक अहमद

जिस अतीक अहमद को आरोपियों ने गोली से छलनी कर दिया, उसने 19 साल पहले ही अपनी मौत को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी जो आखिरकार सच हुई. दरअसल अपराध की दुनिया में आने के बाद उसे पता था कि उसकी मौत कुछ इसी प्रकार होगी और वही हुआ. 19 साल पहले लोकसभा चुनाव 2004 के दौरान अतीक अहमद ने कहा था कि एनकाउंटर होगा या पुलिस मारेगी या फिर अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा मारेगा. सड़क के किनारे पड़ल मिलब.

19 साल पहले की थी अपने मौत की भविष्यवाणी

अतीक अहमद यह पहले से ही अंदाजा था कि उन्हें उसकी ही बिरादरी या कोई माफिया उसकी हत्या करेगा. आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई जहां तीन हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. साल 2004 के आम चुनाव में अतीक अहमद ने फूलपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी और इस चुनाव को जीता भी था.

एक अपराधी को पता होता है उसका भविष्य

अतीक अहमद अपनी यह बातें स्थानीय पत्रकारों से कर रहा था. दरअसल अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहा. इसके अलावा फूलपुर से सांसद का चुनाव लड़ रहा था. उसने कहा कि हम सभी अपराधी के रूप में जानते हैं कि हमारा भविष्य क्या होगा. इस अग्निपरीक्षा जैसी स्थिति से बचने और जो होने वाला है उसे टालने के लिए हम लोग संघर्ष करते हैं.

पंडित नेहरू के करते थे अपनी तुलना

बातचीत के क्रम में उसने अपनी मौत को लेकर कहा था कि प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात जिस प्रकार की घटना घटी उसने इसी प्रकार के अंत के चर्चा की थी पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अतीक अहमद ने कहा अपराध की दुनिया में सबको पता है अंजाम क्या होना है. इसको कब तक टाला जा सकता है. इसके अलावा कई बार उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू से भी अलग अंदाज में अपनी तुलना की जिन्होंने फूलपुर से चुनाव लड़ा था.

ALSO READ:LSG vs PBKS: लखनऊ में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी LSG, ऐसी होगी केएल राहुल की प्लेइंग XI, जानिए क्या क्विंटन डी काॅक की होगी एंट्री