भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लेकर 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड ओवर के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी मुकाबले के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। एरोन फिंच द्वारा बनाई गई प्लेइंग इलेवन में उन्होंने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों को रखा। वही विकेटकीपर के रूप में उन्होंने केएस भरत की जगह ईशान किशन को महत्व दिया।

ये 2 विस्फोटक खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड ओवर के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ अपनी दमदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को टीम में शामिल किया। इसी के साथ उन्होंने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को रखा। वहीं अगर मिडल आर्डर की बात की जाए तो, मिडिल ऑर्डर में उन्होंने नंबर 4 पर विराट कोहली को वही नंबर 5 में अजिंक्य रहाणे और छठे नंबर पर ईशान किशन को जगह दी। इसी के साथ उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी इस टीम में शामिल किया।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शामिल किए ये खिलाड़ी

इसी के साथ उन्होंने गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में जगह दी। आपको बता दें कि, शार्दुल ठाकुर घातक गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। इसी के साथ स्पिन डिपार्टमेंट में एरोन फिंच ने जडेजा उसके साथ रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया। भारतीय टीम के लिए यह WTC का फाइनल मुकाबला काफी अहम बताया जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया ने 2013 के बाद से अब तक आईसीसी की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है।

एरोन फिंच की भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी

ALSO READ:WTC FINAL के लिए हुआ भारतीय टीम प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, हरभजन सिंह ने चुना सबसे घातक प्लेइंग XI, इन्हें बनाया विकेटकीपर