भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के मामले में कई बड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. पर इस बार एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, यह वीडियो ने खुद शूट किया हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आकांक्षा फूट- फूटकर रो रही हैं और वह समर सिंह (Samar Singh) पर इल्जाम लगा रही हैं.
वायरल हो रहा आकांक्षा का वीडियो
वाराणसी के होटल में सुसाइड करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो में आकांक्षा रोते हुए अपनी हत्या की आशंका जता रही है। साथ ही कह रही है कि अगर उसके साथ कुछ भी होता है तो समर सिंह जिम्मेदार होगा।#akanshadubey #akanshadubeysuicide pic.twitter.com/DWpfF6oZiy
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) April 19, 2023
वीडियो में आकांक्षा (Akanksha Dubey) से बोला तक नहीं जा रहा है, वह इतना रो रही हैं. आकांक्षा कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है. बस मै नहीं रह रही हूं दुनिया में. ये मेरी आप लोगों से लास्ट टॉकिंग है. मेरा अगर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है. इस 38 सेकेंड के वीडियो के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है. वहीं, मौत के बाद आकांक्षा की मां और उनके वकील ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि आकांक्षा की हत्या समर सिंह के अपने साथियों के साथ मिलकर की है. आकांक्षा की मां ने यह वीडियो एक्ट्रेस के ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को सिर्फ आकांक्षा के चाहने वाले ही देख सकते हैं.
आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया ये आरोप
24 दिनों के बाद 38 सेकेंड का आकांक्षा का यह वीडियो सामने आया है. इसके आने के बाद एक तरफ जहां पुलिस पर धारा 306 में एफ आई आर दर्ज होने पर सवाल उठने लगे है तो वहीं आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि मेरी बेटी की मौत के बाद समर सिंह के समर्थक जो यह कहते हैं कि समर सिंह ऐसा शख्स नहीं, वे सभी यह वीडियो देख लें.
यही नहीं मधु दुबे ने कहा कि समर सिंह ने संदीप सिंह की मदद से मेरी बेटी की हत्या कराई है, जिसमें होटल के मैनेजर, संदीप सिंह और अन्य लोग शामिल हैं. यही नहीं, आकांक्षा की मां मधु ने हाथ जोड़कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई की वह आकांक्षा दुबे केस में सीबीआई से जांच कराएं तो हत्याकांड का खुलासा होगा. इस सुसाइड केस में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं.
Read More : Maharajganj: 10 निकायों में अध्यक्ष पद 129 व सदस्य पद पर सबसे ज्यादा 1197 उम्मीदवारों ने किया नामांकन