14 जून से 18 जून के बीच बांग्लादेश के शेर ए बंगाल स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने इनिंग में 382 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश टीम ने 425 रन इकट्ठा किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नजर नहीं आ रही है। पहली पारी के दौरान अफगानिस्तान केवल पर 146 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में फिलहाल टीम 2 विकेट के नुकसान पर 45 रनों पर है।

अफगानिस्तान टीम की बड़ी मुश्किलें

इस मुकाबले के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसमें अफगानिस्तान की टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी है। दरअसल बांग्लादेश के मध्यम तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की बाउंसर से अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि, अब उनकी हालत ठीक है और वह शनिवार को अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।

ये घटना तब घटी जब अफगानिस्तानी पारी का छठा ओवर चल रहा था। इस दौरान तस्कीन अहमद की एक बाउंसर ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह के हेलमेट के पीछे भाग से टकरा गई और वह जमीन पर गिर गए।

फिजियो ने दिया हेल्थ अपडेट

कप्तान के गिरने के बाद अंपायर ने फिजियो को बुलाया। ऐसे में फिजियो से कुछ देर बात करने के बाद हशमतुल्लाह मैदान से बाहर चले गए। इसी कड़ी में मेडिकल टीम के स्टाफ ने बताया कि, अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह अब पहले से बता देख रहे हैं। मैदान में कुछ भ्रम था इसलिए हमें चोट लगने की आशंका है लेकिन इसके लिए हमें समय देना होगा। वह आज निगरानी में रहेंगे हम उनकी बल्लेबाजी को लेकर शनिवार को ही कर लेंगे। इसी के साथ बता दें कि, अगर हशमतुल्लाह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह किसी सब्सीट्यूट प्लेयर को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाएगा।

Also Read:धोनी की फ्रेन्चाइजी में फिर हुई ‌फाफ डु प्लेसिस की वापसी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू समेत ये दिग्गज शामिल