उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियों ने तैयारियों को जोरो-शोरो से शुरू कर दिया है. दरअसल नामांकन 11 अप्रैल से चल रहा है और नामांकन पत्र 17 अप्रैल तक होगा. ऐसे में जो लोग नगर निकाय के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. उनके पास अब सोमवार तक का ही समय बचा है. ऐसे में जल्द से जल्द नामांकन करवा ले.
दो चरणों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव इस बार दो चरण में होंगे. पहले चरण का चुनाव लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में 4 मई को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा जो मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में आयोजित होगा और इसकी गणना 13 मई को की जाएगी.
ALSO READ:Mahrajgnaj: पुआल में जल रही थी महिला की लाश, बदबू होने पर मचा हडकंप, जानिए पूरा मामला