बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ आए दिन इस तरह की हरकत होती रहती है जहां उन्हें पता भी नहीं होता है कि किस तरह और कब उनकी फोटो क्लिक कर ली गई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. कुछ ऐसा ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हुआ. आलिया अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी और अपने घर वालों के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी. उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कुछ लोग उनकी फोटो क्लिक कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी इस तस्वीर को देखते ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पूरी तरह से नाराज हो गई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.
ये है पूरा मामला
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने यह पूरा किस्सा साझा करते हुए बताया कि उनके घर के पास वाली बिल्डिंग से दो फोटोग्राफर बिना उनकी इजाजत के और उन्हें बिना बताए फोटो खींच रहे थे. यह प्राइवेसी ब्रिच की बात थी यानी कि प्राइवेट स्पेस में किसी अनजान सख्स में दखलअंदाजी की और आलिया को उसके बारे में पता नहीं है. आलिया ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं.
आराम से मै अपने लिविंग रूम में बैठी थी और अचानक मुझे लगा कि मुझे कोई देख रहा है. जब मैंने इधर उधर देखा तो मुझे पता लगा कि पास की बिल्डिंग से 2 लोग मुझे कैप्चर कर रहे हैं. इस तरह की हरकत करना क्या सही बात है.
कानूनी तरीके से हो रही निपटने की कोशिश
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्राइवेट तस्वीरों के लीक होने के बाद पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस बारे में अपना बयान दिया है और कहा है कि यह एक बेहूदा हरकत है. रणबीर ने बताया कि प्राइवेट स्पेस में जाकर इस तरह की हरकत की गई है. आप मेरे घर के अंदर का सूट नहीं कर सकते हैं. जो भी मेरे घर के अंदर हो रहा है उसे कोई नहीं शूट कर सकता सकता है. वह मेरा घर है और इस तरह की हरकत वहां नहीं की जा सकती. हम कानूनी तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं जहां इस मामले पर बॉलिवुड के कई बड़े- बड़े सेलिब्रिटी भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को सपोर्ट करते नजर आए.