विवादों में रही फिल्म ‘The Kerela Story’ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें देखी गई है। इस मूवी के हिट होने के बाद भारत देश में सनातन धर्म का प्रचार जोरों शोरों से होने लगा। इसी तरह अन्य देशों में भी इस मूवी के चर्चे देखे गए हैं। इस फिल्म में निमाह का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस योगिता बिहानी कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा करती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया।

बातों में कुछ कहने की कोशिश करते हैं लोग- योगिता

एक्ट्रेस योगिता ने कहा कि “लोग अप्रत्यक्ष रूप से बातों बातों में बहुत कुछ कहने की कोशिश करते हैं। उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। एक मीटिंग के लिए होटल में उन्हें इस तरह की हरकत को फेस करना पड़ा था।” कास्टिंग काउच को लेकर एक्ट्रेस योगिता ने कहा कि “मैं इससे हमेशा सुरक्षित रही। मैं बस इस पर यही कहूंगी कि जब मैंने इंडस्ट्री ज्वाइन की थी तो मैं इन सब के बारे में नहीं जानती थी।

मुझे कुछ पता नहीं था कि कास्टिंग काउच जैसी भी कोई चीज होती है। मैं बहुत सीधी थी। मुझे जब भी कोई प्रोजेक्ट के लिए फोन आता तो जो भी मेरे दोस्त थे, जो मुझसे एक या दो साल पहले से एक्टिंग कर रहे थे, मैं उनको मैसेज कर दिया करती थी और उनसे उसके बारे में जान लेती थी कि ऐसा कुछ टीवी शो है और ऑडिशन होता है क्या?”

इस तरह मिला था पहला अनुभव

एक्ट्रेस ने बताया कि “मैं हमेशा क्रॉस चेक करके जाती थी कि वह रियल है या फेक। एक बार मुझे याद है कि मुझे किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाया गया था। कुछ कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते हैं। उन्होंने मुझे किसी होटल में बुलाया पर मेरा रूल था कि मैं किसी होटल में मीटिंग के लिए नहीं जाऊंगी।

उन्हें इस बारे में पहले पता था कि लेकिन, उन्होंने कहा कि बस कॉन्ट्रैक्ट साइन करना है। मैं अपने दोस्त के साथ वहां गई। वह पूरी टेबल पर बैठा था। मैं उसके साथ अलग टेबल पर बैठी थी और बात कर रही थी। मुझे उस दौरान इतनी समझ नहीं थी कि अगर मुझे कोई कुछ कह रहा है तो उसका क्या मतलब है?”

इस तरह की बातें करते हैं लोग

योगिता ने आगे बताया कि “मैं उस दौरान बहुत छोटी थी। कोई आपको डायरेक्टली कुछ नहीं कहता हैं। वह बातों ही बातों में कुछ कहना चाहते हैं। जैसे ‘तुम्हारा करियर बना दूंगा’ इस तरह लोग बात करते हैं। ऐसे में ये सारी बातें सुनकर मेरा दोस्त बोला कि मीटिंग छोड़ कर चलना है तो मैंने भी कहा ठीक है और मैं निकल गई। वह मेरा पहला अनुभव रहा था। किसी ने मुझसे कभी जबरदस्ती कुछ करने के लिए नहीं कहा। मैं उन जगहों पर बिल्कुल नहीं जाती जहां सुरक्षित महसूस नहीं करती।”

एक्ट्रेस योगिता की बात करें तो उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ में अपना किरदार बखूबी निभाया और उसी के जरिए फैंस के दिलों में बस गए हैं। इस फिल्म में उन्होंने निमाह का किरदार निभाया और अदा शर्मा की दोस्त बनी थी। जो कॉलेज में एक साथ मिलते हैं।

ALSO READ:वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली और रोहित बाहर, हार्दिक पांड्या के कप्तानी में IPL के इन 4 खिलाड़ियों की एंट्री, मोहिर शर्मा की चमकी किस्मत