Shahrukh Khan को 28 साल बाद मिली डिग्री, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही तस्वीरें

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. दुनिया के कोने- कोने में उनके फैंस भरे हुए हैं. आज 57 साल उम्र होने के बावजूद भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लोकप्रियता में जरा भी फर्क नहीं पड़ा है बल्कि दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही हैं. शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीए ऑनर्स ग्रेजुएशन किया था जिसके बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के लिए दाखिला लिया, पर वह किसी कारणवश अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाए थे. इस वक्त शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिग्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

5 बार दी जा चुकी है यह उपाधि

यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पांच बार डॉक्टरेट की उपाधि दी जा चुकी है. साल 2009 में उन्हें ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर ने सम्मानित किया था. साल 2015 में एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑनरेरीडी डायरेक्टरेट की उपाधि दी गई थी. इसके बाद साल 2016 में हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जरिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई. वहीं अप्रैल 2019 में लंदन यूनिवर्सिटी ने और अगस्त 2019 में ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था.

28 साल बाद मिली डिग्री

इस वक्त सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिग्री की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को 28 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. दरअसल 1988 में हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वह मुंबई चले गए थे, जहां फिल्मी दुनिया में व्यस्त हो गए थे और डिग्री लेना भूल गए थे.

2016 में फिल्म फैन के प्रमोशन के दौरान उन्हें अपनी डिग्री हासिल हुई. जिसके बाद मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि मैंने 1988 से अपनी डिग्री नहीं ली थी. उन्होंने सोचा चलो देते हैं. उन्हें मनीष की डिग्री नहीं मिली इसलिए हमें यकीन नहीं है कि उन्होंने कॉलेज पास भी किया है या नहीं.