सतीश कौशिक के निधन के बाद 10 साल की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा ऐसा पोस्ट, देखकर आ जाएंगे आंखों में आंसू
सतीश कौशिक के निधन के बाद 10 साल की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा ऐसा पोस्ट, देखकर आ जाएंगे आंखों में आंसू

अपनी कलाकारी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है जो 9 मार्च को पंचतत्व में विलीन हो गए. अचानक इस तरह ऐसी शख्सियत के दुनिया से अलविदा कह जाने से हर कोई सदमे में है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस एक तरफ उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. वहीं कई लोगों को आज भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. इसी बीच सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 10 साल की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है जिसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.

बेटी ने शेयर की ये फोटो

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 10 साल की बेटी वंशिका ने अपने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पिता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के साथ गले लगती हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर को देखकर ये समझा जा सकता है कि इस बच्ची पर क्या गुजर रही होगी. आपको बता दे कि इस वक्त सतीश कौशिक और उनकी बेटी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बेटी के लिए किया 16 साल का इंतजार

आपको बता दें कि साल 1985 में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने शादी की थी जिनका बेटा सोनू कौशिक केवल 2 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया था और इस हादसे से वह पूरी तरह टूट चुके थे जिसके 16 साल बाद जब 56 साल की उम्र में वह पिता बने तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था जहां सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने और शशि ने सरगोशी के माध्यम से वंशिका को अपने जीवन में पाया. बेटी को पाने के लिए उन्हें 16 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था.

इन फिल्मों से मिली पहचान

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने जिन फिल्मों में काम किया है उसकी संख्या गिनी जाए तो लोगों की उंगलियां कम पड़ जाएगी पर उनकी कई फिल्में ऐसी रही जिसकी वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिली. इन फिल्मों में जाने भी दो यारो, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, चल मेरे भाई, हमारा दिल आपके पास है, ब्रिक लेन, उड़ता पंजाब, मिस्टर इंडिया, मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी जैसी कई नामी और सुपरहिट फिल्में शामिल है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने बॉलीवुड के कई बड़े- बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ भी काम किया है जहां चंदामामा, मुथुस्वामी, परदेसी बाबू और राम लखन में उनके किरदार ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया और आज भी वह अपने किरदार के कारण मशहूर है.