बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार फिल्मों से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई. उन्होंने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 8 मार्च 2023 को हार्ट अटैक की वजह से उनका 66 साल की उम्र में निधन हो गया, जहां इस दुनिया को अलविदा कहने के बावजूद भी वह अपने किरदारों के चलते हमेशा लोगों के दिल में जीवित रहेंगे. उन्होंने अपने कई रोल की वजह से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाया और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किया.
इन फिल्मों से मिली पहचान
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने जिन फिल्मों में काम किया है उसकी संख्या गिनी जाए तो लोगों की उंगलियां कम पड़ जाएगी पर उनकी कई फिल्में ऐसी रही जिसकी वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिली. इन फिल्मों में जाने भी दो यारो, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, चल मेरे भाई, हमारा दिल आपके पास है, ब्रिक लेन, उड़ता पंजाब, मिस्टर इंडिया, मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी जैसी कई नामी और सुपरहिट फिल्में शामिल है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने बॉलीवुड के कई बड़े- बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ भी काम किया है जहां चंदामामा, मुथुस्वामी, परदेसी बाबू और राम लखन में उनके किरदार ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया और आज भी वह अपने किरदार के कारण मशहूर है.
जीत चुके हैं यह अवार्ड्स
अगर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के अवार्ड की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग से कई अवार्ड अपने नाम किए हैं जिसमें परदेसी बाबू में उन्हें बेस्ट कॉमिक रोल के लिए बॉलीवुड अवार्ड मिला था. वही कागज में सपोर्टिंग रोल के लिए वह दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा गए थे. इसके अलावा साजन चले ससुराल और राम लखन के लिए उन्हें दो फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी मिले. इसके अलावा सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को उनकी फिल्म थार के लिए ओटीटी प्ले अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
एक्टर के साथ डायरेक्टर भी थे Satish Kaushik
एक कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू करने के बाद उन्होंने लेखनी और उसके बाद डायरेक्शन में अपनी किस्मत आजमाई और बतौर डायरेक्टर उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा पहली फिल्म डायरेक्ट की. हालांकि उनकी शुरुआती कुछ फिल्में फ्लॉप रही लेकिन तेरे नाम, हम आपके दिल में रहते हैं जैसी हिट फिल्मों ने डायरेक्शन की दुनिया में भी उनका नाम पक्का कर दिया.