बॉलीवुड के ही कई कलाकार की पोल और काली करतूत सामने आते रहे हैं जहां एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ऐसे बयान दिया है जिससे बॉलीवुड को एक बार फिर से सवालों के घेरे में लाकर रख दिया है. काफी लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों से काफी दूर नजर आ रही है और वह हॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरी चॉइस नहीं बल्कि यह मेरी मजबूरी थी. बॉलीवुड में जिस तरह का माहौल बन गया है ऐसे में मैं इससे तंग आ चुकी हूं. मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
बॉलीवुड में होता है यह सब काम
बॉलीवुड (Bollywood) में हो रही गंदी राजनीति पर रोशनी डालते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जो बयान दिया है वह काफी रूप से चर्चा में आ चुका है. एक समय था जब बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा सफलता की सीढ़ियां चढ़ी थी लेकिन उन्होंने उस वजह को भी याद किया है जब उन्हें पश्चिम का रुख करना पड़ा, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा कि मुझे इंडस्ट्री में हाशिए पर धकेला जा रहा था और लोग काम नहीं मिलने दे रहे थे.
मैं इस तरह के खेल नहीं खेल पाती और तंग आ चुकी थी जिस कारण मैंने बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला लिया और जो काम बॉलीवुड में उन्हें ऑफर किया जा रहा था उससे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बिल्कुल भी खुश नहीं थी.
हॉलीवुड में भी जमा चुकी है अपने कदम
बॉलीवुड में चल रही राजनीति को लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने काफी पहले ही हॉलीवुड में जाने का मन बना लिया था. जहां उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में स्पौट कर लिया गया था और कॉल करके उन्हें पूछा गया कि क्या वह यूएस में म्यूजिक करियर बनाना चाहेंगी और आज देखा जाए तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का फोकस हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर ही रहता है और उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में भी की है और वहां पर एक सफल एक्ट्रेस के रूप में भी अपने आप को स्थापित कर चुकी है.
काम पाने के लिए करनी पड़ रही थी जी हुजूरी
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड में चल रही राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे लोग थे जो मुझे काम नहीं करने दे रहे थे. मुझे लोगों से शिकायत थी. मुझे यह सब गेम खेलना पसंद नहीं है. इसलिए मैं एक तरह से इस पॉलिटिक्स से तंग आ गई थी और मैंने कहा कि मुझे ब्रेक चाहिए और एक म्यूजिक की वजह से ही उन्हें दुनिया के अलग कोने में जाने का मौका मिला. जिसके बाद धीरे-धीरे वह फिल्मों में शिफ्ट हो गई.
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्हें उन फिल्मों में काम करने में मजा नहीं आता जिनकी उन्हें इच्छा नहीं होती. मजबूरी में कुछ क्लब और गुटों का हिस्सा बनना पड़ रहा था. उन्हें इसके लिए जी हुजूरी करनी पड़ती और तब तक वह इंडस्ट्री में इतना काम कर चुकी थी कि वह यह सब करना नहीं चाहती थी.
Read More : संजय दत्त की एक्स वाइफ के साथ था इस खिलाड़ी का अफेयर्स, बिना शादी के ही बन गया था पिता