टेलीविजन और भारतीय फिल्मों में अपनी भूमिका अदा करने वाले नितेश पांडे इस दुनिया से अलविदा कह चुके हैं। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई। 51 साल की उम्र में ही इस तरह दुनिया से अलविदा होने पर उनके करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त को गहरा सदमा लगा है।

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपनी पहचान बनाने वाले नितेश पांडे फिल्मी दुनिया का एक बेहतरीन किरदार रहे। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टेलिविजन सीरियल्स में भी काम किया हुआ है। उन्होंने ‘मंजिल अपना अपना’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘इंडिया वाली मां’ के जरिए सबके दिलों में अपनी पहचान बनाई है।

नितेश पांडे मैं इस तरह शुरू किया था अभिनय करना

बता दें कि टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में उनका किरदार इतना पसंद किया गया कि लोग अब उनके जबरदस्त फैन बन चुके हैं, लेकिन उनकी मौत की खबर के बाद दुख में है। नितेश पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। 1995 में उन्होंने ‘तेजस’ सीरियल से टेलीविजन पर डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने टीवी शो साया, मंजिलें अपनी-अपनी, जस्टूजू, हम लड़कियां, एक रिश्ता पार्टनरशिप का आदि में नजर आए।

नितेश पांडे की नेटवर्थ

नितेश पांडे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी नेटवर्क की बात करें तो विकीपीडिया, फोर्ब्स और बिजनेस इंसाइडर के जरिए इनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर बताई गई है। बता दें कि साल 1998 में नितेश ने अश्विनी कलसेकर के साथ शादी रचाई थी। लेकिन साल 2002 में कुछ बातों के चलते उनका तलाक हो गया। इसके बाद रितेश पांडे ने साल 2003 में टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की।

Also Read:बैंक में थे मात्र 17 रुपए बैलेंस चेक किया तो मिले 100 करोड़, अकाउंट देख दिहाड़ी मजदूर की उड़ गई नींद