सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज की गई ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ को दोबारा से देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए हैं। 21 साल बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई फिल्म को लेकर बंपर कमाई होने की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म देखने के बाद फैंस की पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं। बता दे कि 11 अगस्त में रिलीज हो रही गदर का सीक्वल देखने से पहले ही ‘गदर’ फिल्म रिलीज की गई और इसको काफी अहम भी माना जा रहा है, क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है।
फिल्म को लेकर फैंस में दिखा जोश
9 जून को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म को देखने के लिए भीड़ दिखाई दी। फिल्म को 4K रेजोल्यूशन और डॉल्बी साउंड के साथ रिस्टोर किया गया है। इसके अलावा किसी कीमत पर अच्छा खासा ऑफर दिया गया है। इसकी कीमत 150 रुपए से अधिक नहीं रखी गई। जबकि इसमें एक के साथ एक फ्री का भी ऑफर है।
इस तरह प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत मात्र 75 रुपए है। इस फिल्म के दोबारा रिलीज पर कलेक्शन की बात करें तो साल 2001 में इस फिल्म में 18 करोड़ की कमाई की थी और दुनिया भर में 256 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के री-रिलीज होने पर 2 से 3 करोड़ कमाई करने की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म में होंगे कई सारे एक्शन और नए डायलॉग्स
‘गदर 2’ फिल्म की बात करें तो इसमें एक बार फिर से सनी देओल अपने खास लुक में नजर आने वाले हैं। वही शकीना का किरदार निभा रही अमीषा पटेल भी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में कई सारे एक्शन और डायलॉग्स भी है। फिल्म का टीजर देखने के बाद पता चलता है कि यह काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।