कच्चा बदाम गाना गाने वाले Bhuvan Badyakar को नसीब नहीं हो रही दो वक्त की रोटी, आ चुकी है इतनी बुरी स्थिति

इस वक्त सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी अपने टैलेंट से रातो रात फेमस हो जाता है और लोग उन्हें पलकों पर बिठा लेते हैं. उसमें एक नाम पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने वाले भुवन बड्याकर (Bhuvan Badyakar) का है, जो मूंगफली बेचते हुए कच्चा बदाम गाना गाते थे और इसी गाने की वजह से आज वह लोगों के बीच इतने मशहूर हो गए और रातों-रात उनका यह वीडियो इंटरनेट पर इतना वायरल हो गया कि अब यूट्यूब पर उनके इस गाने को करोड़ो लोगों ने देख चुके हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो इस गाने के कलाकार भुवन दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से जुटा पा रहे हैं.

नहीं गा पा रहे हैं अपना ही गाना

कच्चा बादाम गाना को गाने वाले भुवन बड्याकर (Bhuvan Badyakar) की इस वक्त स्थिति यह हो चुकी है कि वह अपने ही गाने को नहीं गा सकते हैं और उन पर कॉपीराइट लगा दिया जाएगा. वहीं इस वक्त इस गाने ने उन्हें जितनी लोकप्रियता दी वह सब कुछ खत्म हो चुका है और इस वक्त उनकी जो स्थिति है उसके बारे में शायद उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा.

नहीं चुका पा रहे हैं घर का किराया

भुवन बड्याकर (Bhuvan Badyakar) ने बताया कि इस वक्त वह किराए के घर में रह रहे हैं जिसकी कीमत काफी ज्यादा है और वह इसे चुकाने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है. उन्हे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि कब तक उनकी स्थिति इसी तरह चलती रहेगी. जिस गाने ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया आज उसी गाने के वजह से वह बेघर हो चुके हैं और उनकी आज यह स्थिति हो चुकी है.

लगाए ये गंभीर आरोप

आरोप लगाते हुए भुवन बड्याकर (Bhuvan Badyakar) ने बताया कि फेसबुक की एक कंपनी ने उनका गाना खरीद लिया है और कॉपीराइट का बहाना बनाकर उनपर धोखाधड़ी किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया है उनके साथ उनका कोई संपर्क नहीं है. भुवन पढ़े-लिखे नहीं है इसी वजह से वह कागज के दांव पेच को नहीं समझ पा रहे हैं. इसी वजह से उनके साथ यह होशियारी की जा रही है.