1980 का शुरुआती समय बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बेहद ही खराब रहा था। 1987 में जब उन्होंने सांसदी से इस्तीफा देकर दोबारा बॉलीवुड का रुख किया तो उन्हें पहले जैसी सफलता नहीं मिली। इस बीच उन्होंने ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ से कंपनी बनाई लेकिन यह भी डूब गई और अमिताभ बच्चन पूरी तरीके से कंगाल हो गए।
डिंपल कपाड़िया ने बढ़ाई थी अमिताभ बच्चन की मुसीबतें
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम और शोहरत कमाया। हालांकि उन्होंने दिए सफलता के बाद बुरे वक्त भी देखें हैं। बता दें कि, 1980 का शुरुआती समय उनके लिए बेहद खराब साबित हुआ। 1987 में उन्होंने सांसदों से इस्तीफा देकर दोबारा बॉलीवुड की तरफ रुख किया तो उन्हें पहले जैसी सफलता नहीं मिली।
इसी दौरान ‘अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड’ से फिल्म मेकिंग कंपनी बनाई जिस में बनी फिल्में बुरी तरह से पिट गई और अमिताभ बच्चन कंगाल हो गए। गौरतलब है कि, 1996 में जब उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म ‘मृत्युदाता’ बनाई। इस फिल्म में प्राण, करिश्मा कपूर, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ खुद लीड रोल में दिखे। हालांकि, यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और कंपनी घाटे में चल गई। अमिताभ को कास्ट के पैसे चुकाने के लाले पड़ गए।
तंगी के बावजूद पैसों के लिए बार-बार फोन करती थी डिंपल कपाड़िया
फिल्म ‘मृत्युदाता’ के फ्लॉप होने के बाद आईबी टाइम्स की खबर के अनुसार, फिल्म रिलीज के बाद डिंपल कपाड़िया बार-बार बिग बी को पैसे के लिए फोन करती थीं। इसके बाद कई बार तो उन्होंने अपने सेक्रेटरी को अमिताभ के बंगले पर भी भेज दिया था।
बता दें कि, मृत्युदाता से पहले अमिताभ डिंपल संग ‘अजूबा’ और ‘बंटवारा’ में काम कर चुके थे। हालांकि, इस घटना के बाद भी पब्लिक मे दोनों सितारों एक-दूसरे को कभी भी इग्नोर नहीं किया। मृत्युदाता के बाद साल 2004 में ‘हम कौन हैं’ में अमिताभ-डिंपल ने साथ किया। इन सबके बावजूद आखरी बार पिछले साल ही ब्रह्मास्त्र में दोनों सितारों ने एक साथ काम किया।