IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 57 रनों से पटखनी दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी में जोस बटलर ने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला।

दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रन बनाए

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच IPL 2023 टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी में जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। वहीं युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से विस्फोटक 60 रन बनाए। इसके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 39 रनों का नाबाद पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं कुलदीप यादव और रोवमन पावेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा जोरदार झटका, शादी के लिए इस खिलाड़ी ने छोड़ा अहम मुकाबला, DC का हुआ बुरा हाल

RR ने DC को 57 रनों से दी पटखनी

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में दिल्ली के 200 रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी।

इस तरह से राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 57 रनों से पटखनी दे दी। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 65 रन बनाए। वहीं ललित यादव ने 5 चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली।

वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट अपने नाम किए।