आज के समय में यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है क्योंकि यह कहीं भी कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे लोगों को काफी आसानी होती है और यूपीआई के जरिए भुगतान करना लोगों के लिए और भी ज्यादा आसान हो चुका है. यही वजह है कि 1 साल के दौरान यूपीआई (UPI) से लेनदेन करने में 50% का उछाल देखा गया है. इसे लेकर अब आरबीआई गवर्नर ने एक बहुत बड़ी बात कही है जिसे आप सभी को ध्यान में रखने की जरूरत है.
आरबीआई गवर्नर ने कही ये बात
आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो यह आंकड़ा बढ़कर 36 करोड़ के पार पहुंच गया है जो कि 24 करोड़ था. आरबीआई (RBI) की ओर से यह बताया गया है कि 6.27 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन होता है जहां फरवरी 2022 में दर्ज 5.36 लाख करोड़ रुपए से यह आंकड़ा लगभग 17% ज्यादा है. आपके साथ में यह कहा गया है कि मासिक डिजिटल भुगतान लेनदेन पिछले 3 महीने से हर बार 1000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर रहा है और यह ज्यादा तब हो गया जब यूपीआई (UPI) और सिंगापुर की पे नाउ के बीच समझौता हुआ है.
आगे और भी लिए जाएंगे फैसले
यूपीआई (UPI) और पे नाउ के बीच हुए समझौते के इस सकारात्मक परिणाम के बाद अब कई अन्य देश भी भुगतान के लिए ऐसा समझौता करने की सोच रहे हैं. ऐसे में आरबीआई गवर्नर द्वारा यह बताया गया है कि कम से कम आधा दर्जन देश इस समझौते को करेंगे. अभी तक यूपीआई (UPI) और पे नाउ के बीच इस समझौते को हुए केवल 10 दिन हुए हैं. इस दौरान सिंगापुर से पैसा भेजने की 120 और सिंगापुर को पैसा भेजने के 22 लेनदेन हुए हैं जहां भुगतान प्रणाली के अंतरराष्ट्रीयकरण और भारत सिंगापुर के प्रोम्प्ट सिस्टम की सीमा पार लिंकेज के लिए कई कदम उठाए गए हैं जो लोगों को सहूलियत प्रदान करेगा.