इस वक्त शेयर मार्केट में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है जहां अमेरिका की सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डुबने की खबरों ने अंतरराष्ट्रीय शेयर मार्केट को एक जोरदार झटका दे दिया है. इतना ही नहीं अमेरिका के साथ-साथ बड़े यूरोपीय बाजार भी एक से 2% तक की गिरावट के साथ बंद हुए. इसलिए सिलीकान वैली बैंक (Silicon Valley Bank) आर्थिक संकट से गुजर रहा था जिसके कारण अब यह खबर सामने आई है.
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में दिख रहा असर
सिलीकान वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को अपने पोर्टफोलियो की कुछ सिक्योरिटी को करीब 1.8 अरब डॉलर के घाटे पर बेचना पड़ा और जैसे ही मार्केट में यह बात पता चली तो सिलीकान वैली बैंक (Silicon Valley Bank) का शेयर एक ही दिन में 60% तक गिर गया जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. अमेरिकी शेयर बाजार 1.07% तक गिर गया. वहीं स्मॉल कैप 2000 इंडेक्स 3% से अधिक की गिरावट के साथ हुआ और इसका दबाव यूरोपीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है.
इन बाजारों का भी रहा ऐसा हाल
इस खबर के बाद एशियाई बाजार भी लाल निशान में बंद हुआ. अगर हांगकांग के बाजार की चर्चा करें तो 3.04%, शांघाई के बाजार 1.40%, रोहंगिया के बाजार 1.67%, बैंकॉक के बाजार 0.90 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ. एक वक्त आर्थिक संकट को देखते हुए सिलीकान वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को अमेरिकी रेगुलेटर ने बंद कर दिया और फिलहाल जमा पर रोक लगा दी गई है. 2008 के बाद अमेरिका में किसी बैंक के फेल होने की यह सबसे बड़ी घटना सामने आई है.